scorecardresearch
 

जब हैरी मेट सेजल का अगला गाना रिलीज करने के लिए क्लब और पब जाएंगे शाहरुख-अनुष्का

शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर 'जब हैरी मेट सेजल' के पहले गाने 'राधा' को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का दूसरा गाना 'बीच बीच में' भी जल्द रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा
शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा

Advertisement

शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर 'जब हैरी मेट सेजल' के पहले गाने 'राधा' को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का दूसरा गाना 'बीच बीच में' भी जल्द रिलीज किया जाएगा.

गाने को रिलीज करने का मेकर्स ने नया तरीका सोचा है. इस गाने को क्लब और लाउंज में रिलीज किया जाएगा. इसके लिए टीम अलग-अलग पब और क्लब में जाएगी और उसके बाद मीडिया से बात भी करेगी.

जब हैरी मेट सेजल का मिनी ट्रेलर 2 रिलीज, शाहरुख-अनुष्का का दिखा इंटिमेट सीन

अपने पसंदीदा सितारों को एक क्लब से दूसरे क्लब में यू मस्ती करता देख सभी प्रशंसकों के लिए निश्चित रूप से ये किसी सपने से कम नहीं होगा. इसके पहले फिल्म के 4 मिनी ट्रेलर्स भी रिलीज किए गए हैं, जिसे पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement