scorecardresearch
 

बॉक्‍स ऑफिस मालामाल, 'सन ऑफ...' ने कमाए 11 करोड़ तो 'जब तक...' ने कमाए 15 करोड़

'जब तक है जान' ने पहले दिन 15.23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया तो 'सन ऑफ सरदार' 10.72 करोड़ का बिजनेस कर पाई.

Advertisement
X

यश चोपड़ा की अंतिम फिल्म 'जब तक है जान' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' ने पहले ही दिन अच्छा कारोबार किया. दोनों ही फिल्में दीवाली के दिन रिलीज हुई थीं.

Advertisement

शाहरुख खान अभिनीत 'जब तक है जान' ने पहले दिन 15.23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया तो 'सन ऑफ सरदार' 10.72 करोड़ का बिजनेस कर पाई. गौरतलब है कि फिल्‍म 'जब तक है जान' 2500 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई थी जबकि 'सन ऑफ सरदार' 2000 स्‍क्रीन पर रिलीज हुई.

फिल्म 'जब तक है जान' के रिलीज होने से कुछ ही दिन पहले इसके डायरेक्टर किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले यश चोपड़ा का निधन हो गया था. उनकी अंतिम फिल्म का आधार भी एक रोमांटिक स्टोरी ही थी. वहीं अजय देवगन अभिनीत सन ऑफ सरदार में एक्शन, रोमांस और कॉमेडी तीनों का तड़का लगाने की कोशिश की गई है.

बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की कड़ी टक्कर थी और बिजनेस के मामले में 'जब तक है जान' ने बाजी मार ली.

Advertisement
Advertisement