शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की हिट फिल्म जब वी मेट में अंशुमन का किरदार निभाने वाले एक्टर तरुण अरोड़ा, अब अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. जब वी मेट में तरुण अरोड़ा ने करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया था. लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग अप्रैल में मुंबई के स्टूडियो में शुरू कर दी गई थी.
जब वी मेट में काम करने के बाद तरुण ने साउथ का रुख कर लिया था और उन्होंने चिरंजीवी और पवन कल्याण जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया. चिरंजीवी के साथ उन्होंने खिलाड़ी नंबर 150 में और पवन कल्याण के साथ Katamarayudu में काम किया है. इसके अलावा वह रवि तेजा के साथ फिल्म अमर अकबर एंथनी में भी काम करते नजर आए थे.
लक्ष्मी बॉम्ब की बात करें तो राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक है. मुंबई मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "ऑरिजनल फिल्म की ही तरह इस फिल्म में भी विलेन एक भ्रष्टाचारी MLA है." जानकारी के मुताबिक फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में उनका काम जब वी मेट से पूरी तरह अलग है.
मई में ऐसी खबरें आई थीं कि राघव लॉरेंस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़ रहे हैं. ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि उन्हें सूचित किए बिना फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया था. हालांकि बाद में मेकर्स और अक्षय ने मिलकर राघव को राजी कर लिया और उन्होंने फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी अपने हाथों में वापस ले ली.
Hi Dear Friends and Fans...!
As you wished I would like to let you know that I am back on board as a director of #LaxmmiBomb with @akshaykumar pic.twitter.com/9HRHF5y2VV
— Raghava Lawrence (@offl_Lawrence) June 1, 2019
फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के अलावा आर माधवन अहम किरदार निभा रहे हैं. कहानी की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार पर एक ट्रांसजेंडर भूत हावी हो जाता है. खबरें इस तरह की भी हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन उस ट्रांजसेंडर भूत की भूमिका में नजर आ सकते हैं.