हम हमेशा बॉलीवुड वालों पर आरोप लगाते हैं कि समाज में कोई भी बड़ी घटना होती है तो उसपर फिल्म बना दी जाती है. लेकिन ये सिर्फ बॉलीवुड में नहीं होता है, बल्कि हॉलीवुड में भी होता है. अलकायदा के बाद जिस आतंकी संगठन ने दुनिया को डराया है वो है ISIS, जिसको लेकर कई तरह की कहानियां सामने आ चुकी हैं.
Amazon Prime Video इसी मुद्दे से प्रभावित होकर एक वेब-सीरीज लाए हैं जिसका नाम है Jack Ryan. मूलत: ये सीरीज़ Tom Clancy के नॉवल पर आधारित है. मात्र 8 एपिसोड की इस सीरीज को सितंबर की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था. जो प्राइम पर ही उपलब्ध है.
कहानी क्या है..?
Jack Ryan अमेरिकन खुफिया एजेंसी CIA में बतौर Analyst कार्यरत हैं. उसकी समझ इतनी शानदार है कि उनके सीनियर उन्हें ग्राउंड ऑपरेशन में इस्तेमाल करते हैं. ISIS का सरगना सुलेमान अमेरिका के कुछ वैज्ञानिकों को अगवा करता है और शर्तें रखता है. Jack उससे एक मिशन के दौरान फ्रांस में मिल चुका है, इसलिए वह कुछ प्लान टीम के सामने रखता है, उस प्लान पर पूरी टीम पर आगे बढ़ती है.
जब ये कहानी चल रही होती है तब Jack को एक डॉक्टर से प्यार होता है, लेकिन वो बताता नहीं है कि वो CIA का एजेंट है. इस बीच CIA सुल्तान के परिवार को अपने पास ले आता है. Jack के प्लान पर चलकर अमेरिका अपने नागरिकों को बचा लेता है और सुलेमान मारा जाता है. इसी कामयाबी के कारण Jack को प्रमोशन मिलता है. सीजन के अंत में एक हुक मिलता है जो बताता है कि अगला सीजन मिशन रशिया (रूस) हो सकता है.
मुख्य किरदार कौन हैं..?
Jack Ryan का किरदार John Krasinski ने निभाया है, उनके अलावा उनकी गर्लफ्रेंड डॉक्टर Cathy Mueller, जिनका किरदार Abbie Cornish ने निभाया है. बाकी Wendell Pierce (CIA अफसर), Ali Suleiman, Mousa Bin Suleiman के किरदार में हैं.
कैसी रही सीरीज़?
सीरीज का मुद्दा काफी अहम है लेकिन जिस प्रकार से निर्देशन है उससे काफी निराशा होती है. इसके अलावा Jack के किरदार में जॉन आपको अच्छे नहीं लगते हैं. जिस प्रकार का एक्शन और ड्रामा पूरी सीरीज में दिखाया गया है, उस हिसाब से John कैरेक्टर में वो इन्टेंस नहीं ला पा रहे हैं. सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि रोमांस के समय में भी वो आपको अलग ही फेज़ में दिखेंगे.
Wendell Pierce अपने किरदार में खूब जमते हैं, इससे पहले आपने उन्हें Suits के कई सीजन में देखा होगा. यहां पर भी उनका रोल और काम दमदार ही रहा है. बाकी किरदार अपनी-अपनी जगह ठीक काम कर रहे हैं.
क्या देखना चाहेंगे?
आसानी से बताया जाए तो अगर आपने सलमान खान की टाइगर जिंदा है देखी है तो आप इस सीरीज को नहीं देखना चाहेंगे. क्योंकि जिस तरह सलमान अपनी फिल्म में अकेले ही ISIS का खात्मा कर आते हैं, उसी तरह यहां भी दिखाया गया है. हालांकि, फर्क इतना है कि सलमान अपने किरदार में जच रहे हैं, लेकिन John तो Jack के किरदार के साथ नाइंसाफी कर करते नजर आते हैं.
आगे क्या होगा?
ऐसा नहीं है कि सीरीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. बीच के कुछ ऐसे एपिसोड आते हैं जो आपको बांध कर रखते हैं. लेकिन जैसे ही वो पेस बनना शुरू होता है सीजन ही खत्म हो जाता है. अगला सीजन भी जल्द ही आ सकता है. साथ ही ये सीजन मिशन रूस पर आधारित होगा. खबरों की मानें तो नए सीजन में गेम ऑफ थ्रोन्स के कुछ अहम कलाकार भी दिख सकते हैं.