चाइनीज सुपरस्टार जैकी चेन और बॉलवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'कुंग फू योगा' ने कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर दिए हैं. चाइना फिल्म न्यूज के अनुसार फिल्म ने चाइनीज बॉक्स ऑॅफिस पर 5 फरवरी तक 943 करोड़ कमा लिए हैं.
फिल्म 'कुंग फू योगा' फरवरी में होगी रिलीज
ये फिल्म चीन में 28 जनवरी को ही रिलीज हो गई थी. जबकि भारत में ये 3 फरवरी को रिलीज हुई है.
Movie Review: एक्शन मसाला है जैकी चैन की 'कुंग फू योगा'
इस फिल्म में जैकी चेन के साथ बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद, अमायरा दस्तूर, दिशा पटानी भी हैं. ये एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है, जिसे स्टैनले टोंग ने निर्देशित किया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार था.