scorecardresearch
 

फिल्म इंडस्ट्री में 56 साल गुजारने के बाद जैकी चैन को मिला ऑस्कर

ऑस्कर मिलने के बाद जैकी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में 56 वर्ष गुजारने, 200 से अधिक फिल्मों में काम करने, हड्डियां तुड़वाने के बाद आखिरकार मुझे ऑस्कर मिल गया.

Advertisement
X
जैकी चैन
जैकी चैन

Advertisement

मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्मों में योगदान के लिए मिला है. उन्होंने अपने 56 साल के करियर में 200 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं.

जैकी के साथ इस अवॉर्ड से ब्रिटिश फिल्म एडिटर ऐने वी कोट्स, कास्टिंग डाइरेक्टर लिन स्टॉलमास्टर और डॉक्यूमेंटरी फिल्म निर्माता फ्रेडरिक वाइजमैन को भी नवाजा गया है.

पुरस्कार समारोह में जैकी ने अपने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा , 'हमेशा मेरे पिता मुझसे पूछते थे कि तुम्हारे पास सबकुछ है, फिर ऑस्कर क्यों नहीं है? मैं उनसे कहता कि मैं कॉमेडी एक्शन फिल्में बनाता हूं. आज से 23 साल पहले मैनें हॉलीवुड अभिनेता सिल्वस्टर स्टैलॉन के घर ऑस्कर मेडल देखा था. तब मैनें उसे छूआ, चूमा और लगा कि यह मेडल मुझे भी चाहिए. आज वह सपना पूरा हुआ है.'

Advertisement

जैकी चैन ने करियर की शुरुआत से ब्रूस ली की फिल्मों में स्टंट किए थे. 62 साल के जैकी फिल्मों में अपने स्टंट खुद ही करते हैं.

Advertisement
Advertisement