चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक कई सारे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कुछ समय से ये खबर चल रही थी कि चीन के सुपरस्टार जैकी चैन भी इसकी चपेट में आ गए हैं. मगर अब एक्टर ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है और अपनी अच्छी सेहत की जानकारी दी है.
जैकी चैन ने इंस्टाग्राम पर खुद की मुस्कराते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा- इतनी सारी फिक्र के लिए सभी को शुक्रिया. मैं सेफ हूं और काफी हेल्दी हूं. मेरा आपसे निवेदन है कि आप घबराएं नहीं. मैं क्ववैरेंटाइन (दुर्लभ बीमारी के वक्त मरीज को देखरेख में रखने का स्थान) में नहीं हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब भी स्वस्थ होंगे.
सागर किनारे रिलैक्स करते नजर आए कपिल शर्मा, शो से लिया ब्रेक?
4 मिनट का होगा अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर, इस दिन आएगा
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी अपने चीन के प्रशंसकों को इस बात के लिए आगाह किया था कि वे सचेत रहें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें.
View this post on Instagram
इतने लोगों की हो चुकी है मौत
ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 तक पहुंच गई है.
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और इस कारण 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.