scorecardresearch
 

क्या कोरोना वायरस की चपेट में हैं जैकी चैन? एक्टर ने बताया

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. ऐसी खबरें चल रही थीं कि कोरोना वायरस की चपेट में मशहूर एक्टर जैकी चैन भी आ गए हैं. एक्टर ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
जैकी चैन
जैकी चैन

Advertisement

चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक कई सारे लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कुछ समय से ये खबर चल रही थी कि चीन के सुपरस्टार जैकी चैन भी इसकी चपेट में आ गए हैं. मगर अब एक्टर ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया है और अपनी अच्छी सेहत की जानकारी दी है.

जैकी चैन ने इंस्टाग्राम पर खुद की मुस्कराते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा- इतनी सारी फिक्र के लिए सभी को शुक्रिया. मैं सेफ हूं और काफी हेल्दी हूं. मेरा आपसे निवेदन है कि आप घबराएं नहीं. मैं क्ववैरेंटाइन (दुर्लभ बीमारी के वक्त मरीज को देखरेख में रखने का स्थान) में नहीं हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब भी स्वस्थ होंगे.

Advertisement

सागर किनारे रिलैक्स करते नजर आए कपिल शर्मा, शो से लिया ब्रेक?

4 मिनट का होगा अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर, इस दिन आएगा

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी अपने चीन के प्रशंसकों को इस बात के लिए आगाह किया था कि वे सचेत रहें और कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें.

View this post on Instagram

Thanks for everybody's concern! I'm safe and sound, and very healthy. Please don't worry, I'm not in quarantine. I hope everyone stays safe and healthy too!

A post shared by Jackie Chan 成龍 (@jackiechan) on

इतने लोगों की हो चुकी है मौत

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोना वायरस की वजह से 47 और लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही इस प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 तक पहुंच गई है.

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और इस कारण 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.

Advertisement
Advertisement