scorecardresearch
 

'कुंग फू योग' के लिए सोमवार को भारत आ रहे हैं जैकी चैन

अपनी अगली फिल्म 'कुंग फू योग' की शूटिंग के लिए 21 मार्च को इंडिया आ रहे हैं जैकी चैन. जैकी चैन फिल्म की शूटिंग के चलते जयपुर में रुकेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

एक्शन स्टार जैकी चैन अपनी भारतीय-चीनी फिल्म 'कुंग फू योग' की शूटिंग के लिए 21 मार्च को इंडिया आएंगे.

फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी होंगे. सोनू ने बताया कि जैकी चैन जयपुर में रुकेंगे. सोनू सूद ने दुबई में आयोजित टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवाड्र्स 2016 (टोइफा) के दौरान संवाददाताओं को बताया, जैकी 21 मार्च को इंडिया जा रहे हैं. वह जयपुर में रूकेंगे. वहां वह 15 दिनों तक रहेंगे. हमने फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और इंडिया में शूट किए जाने वाले हिस्से की तैयारी कर रहे हैं. इसके बाद हम लोग बीजिंग में शूटिंग करेंगे. यह एक्शन बेस्ड फिल्म इस साल अक्तूबर में रिलीज होने वाली है.

61 साल के जैकी चैन की तारीफ करते हुए सूद ने कहा कि हर एक्टर का सपना होता है कि वह उनके साथ काम करे. सोनू सूद ने कहा, मैंने अब तक जितने एक्टर्स के साथ काम किया है उनमें वह सबसे विनम्र हैं. वह बहुत मेहनती हैं. उनके साथ काम करना किसी भी एक्टर के लिए किसी सपने के सच होने के जैसा है.

Advertisement
Advertisement