scorecardresearch
 

टाइगर की बागी2 ने कमाए इतने, बेटे को लेकर जैकी चिंता में, पर है भरोसा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कबूला कि वो बेटे टाइगर को लेकर परेशान रहते हैं, साथ में ये भी कहा कि उन्हें अपने बेटे के टैलेंट पर पूरा विश्वास है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ

Advertisement

बाकी बॉलीवुड फादर्स की तरह अनुभवी एक्टर जैकी श्रॉफ भी अपने बेटे को लेकर परेशान रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात को कबूला पर साथ में ये भी कहा कि उन्हें अपने बेटे के टैलेंट पर पूरा विश्वास है.

 दरअसल, टाइगर ज्यादातर एक्शन प्रधान मूवी करते हैं. टाइगर ने हीरोपंती, बागी, मुन्ना माइकल और बागी 2 जैसी फिल्में की हैं. इससे उनके पिता जैकी श्रॉफ थोड़ा चिंतित रहते हैं. उन्हें इस बात की फिक्र सताती है कि एक्शन सीन करते हुए कहीं टाइगर को चोट ना लग जाए. बता दें कि जैकी की ब्लॉकबस्टर फिल्म बागी 2 ने अब तक 155 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

टाइगर श्रॉफ भूले BAAGHI 2 की रिलीज, दिशा की निकली हंसी

 जैकी ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं चिंतित हो जाता हूं जब टाइगर एक्शन सीन करते हैं और अपने शरीर को खतरे में डालते हैं लेकिन मैं उसे ये स्टंट करने से नहीं रोकता और ना ही उसे हतोत्साहित करता हूं. मुझे बस उसकी चिंता होती है लेकिन मुझे उसके टैलेंट पर भरोसा है.

Advertisement

Baaghi 2 movie review: एक्शन बेहतरीन, चलेगा टाइगर का जादू?

 उन्होंने ये भी बताया कि ''टाइगर ने मार्शल आर्ट्स में काफी ट्रेनिंग लेने के बाद इंडस्ट्री जॉइन की हैं. वो बचपन से ही मार्शल आर्ट्स सीख रहा है तो वो काफी कॉन्फिडेंट हो गया है. साथ ही वो अच्छे एक्शन कोरियोग्राफर के साथ भी काम करता है.''

वैसे हमारे समय से इस समय टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है. लेकिन तभी भी ऊपर से नीचे कूदने में डर है क्योंकि ऊपर से देखें तो ग्राउंड फ्लोर छोटा ही दिखता है. वैसे आजकल सभी लोग एक्टर की सेफ्टी का ध्यान देते हैं. सेट पर पहले से ही एम्बुलेंस होता है. बता दें, आजकल जैकी ''साहू और पलटन'' मूवी शूट करने में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement