रियलिटी शो डांस प्लस 5 में इस बार बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने शिरकत करने वाले हैं. शो में दोनों एक्टर्स जमकर मस्ती करते और अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की यादें ताजा करते नजर आएंगे. इस खास मौके पर जैकी ने अनिल के हिट गाने पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस भी दी.ये एपिसोड शूट हो चुका है, इसे वीकेंड में टेलीकास्ट किया जाएगा.
डांस का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए जैकी ने लिखा, 'अपने दोस्त अनिल कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट देते हुए मुझे देखें'. जैकी के इस परफॉर्मेंस पर जजेज समेत ऑडियंस ने भी खूब तालियां बजाई. इसके लिए जैकी ने कपड़े भी वैसे ही पहने जैसा कि गाने के ओरिजनल वीडियो में है.
View this post on Instagram
Advertisement
इन फिल्मों में साथ आ चुके हैं नजर
डांस प्लस 5 में दोनों स्टार्स शो के सभी डांसिंग टैलेंट्स से मिले, साथ ही अपनी प्रतिभा का भी भरपूर प्रदर्शन किया. शो में दोनों स्टार्स का स्वागत ढोल नगाड़े और फूलों की माला से की गई. दोनों ने राम लखन के अलावा कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. करमा, कभी हां कभी ना, मुंबई सागा, परिंदा, नक्शा आदि में स्क्रीन शेयर किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं. हाल ही में उनकी फिल्म पागलपंती रिलीज हुई है. इससे पहले टोटल धमाल, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, फन्ने खां, रेस 3 में उन्हें देखा गया था. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में मलंग और तख्त शामिल है.