एक्टर विद्युत जामवाल ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप जारी की है, जिसमें फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, टाइगर श्रॉफ को ट्रांसजेंडर कहते सुनाई दे रहे हैं. इस मामले पर टाइगर ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है लेकिन टाइगर के पेरेंट्स और बहन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
टाइगर की मां आयशा ने कहा है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
टाइगर के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ ने कहा, 'मैं अब क्या कहूं? कुछ लोगों पर मेरे बेटे का इतना प्रभाव है कि वो अपना काम छोड़ शेर के बच्चे पर कमेंट करने लगते हैं.' बता दें कि जैकी, राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में भी नजर आएंगे.
रामू ने टाइगर पर साधा निशाना बताया- 'खूबसूरत महिला'
टाइगर की बहन कृष्णा ने कहा, 'मुझे अपने भाई पर गर्व है. उसने उन लोगों पर अपनी छाप छोड़ी है, जो उससे बहुत पहले से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.'
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल के बीच फाइट करवाने की ख्वाहिश जताई थी. रामू ने ट्वीट कर कहा था कि अगर टाइगर, विद्युत को फाइट के लिए चैलेंज करते हैं तो विद्युत हार जाएंगे.
As a martial arts fan am really curious about who's better fighter btwn @iTIGERSHROFF and @VidyutJammwal ..I wish they will fight and prove
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
I personally think @iTIGERSHROFF is far better and he should challenge @VidyutJammwal for a real fight and prove to everyone that he's best
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
इन ट्वीट्स को पढ़कर विद्युत ने रामू को फोन किया. फोन पर रामू ने टाइगर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और उन्हें ट्रांसजेंडर कह दिया. विद्युत ने यह सब रिकॉर्ड कर ट्विटर पर पब्लिक कर दिया.If @iTIGERSHROFF openly challenges @VidyutJammwal for a direct real fight @VidyutJammwal will runaway to the Shaolin Temple
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
यह सब देखते हुए ट्विटर पर रामू की आलोचना होने लगी. इसके बाद रामू ने ट्वीट कर टाइगर और विद्युत से माफी मांग ली.Forget the Shaolin Monk style, check out @RGVZoomin's #drunkenmasterstylehttps://t.co/Hm1MDVnqXh
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 11, 2017
Though it was done in my usual fun way,I apologise to both @VidyutJammwal and @iTIGERSHROFF for the irritation caused
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 11, 2017
बता दें कि रामू ने दूसरी बार टाइगर पर निशाना साधा है. इसके पहले उन्होंने ट्वीट कर टाइगर को 'बिकिनी बेब' कहा था. इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा महिला दिवस पर सनी लियोन के खिलाफ भी आपत्तिजनक ट्वीट कर चुके हैं.Just decided to get off Vodka and also want to apologise to every1 i evr bothered including Lord Ganpati's devotees nd @PawanKalyan 's fans
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 11, 2017
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017