scorecardresearch
 

सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ की एंट्री, रोहित शेट्टी बोले- सरप्राइज अभी बाकी है मेरे दोस्त

रोहित शेट्टी ने ये ऐलान किया है कि उनके कॉप यूनिवर्स में जैकी श्रॉफ का नाम जुड़ गया है. वो फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ और रोहित शेट्टी
जैकी श्रॉफ और रोहित शेट्टी

Advertisement

जैकी श्रॉफ 1 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जैकी के बर्थडे के दिन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फैंस को एक सरप्राइज दिया है. उन्होंन इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में जैकी श्रॉफ और रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ रोहित शेट्टी ने ये भी ऐलान किया है कि उनके कॉप यूनिवर्स में एक और नया नाम जुड़ गया है.

जयकिशन काकूभाई कैसे बने 'जैकी श्रॉफ', ये है पूरी कहानी

View this post on Instagram

Just when you thought you knew all the characters of Our Cop Universe...Presenting to you The Man Himself...JACKIE SHROFF... And...Surprise Abhi bhi baaki hai mere Dost 😉 @apnabhidu #sooryavanshi

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

रोहित के कॉप यूनिवर्स में जुड़े जैकी श्रॉफ

Advertisement

रोहित शेट्टी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जब आपको लगता है कि आप हमारे कॉप यूनिवर्स के हर कैरेक्टर के बारे में जानते हैं. आपके सामने मैं प्रेजेंट करता हूं जैकी श्रॉफ को...और सरप्राइज अभी भी बाकी है मेरे दोस्त.' फोटो में जैकी श्रॉफ एक गाड़ी के ऊपर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनका टशन साफ देखने को मिलता है.

जैकी श्रॉफ के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो बता दें कि वो अपने बेटे टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है. मूवी में जैकी का केमियो होगा. ये पहली बार होगा जब टाइगर श्रॉफ जैकी श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

शकुंतला देवी में शो उड़ान की 'चकोर' निभाएगी विद्या बालन के बचपन का किरदार    

वहीं फिल्म सूर्यवंशी पर आते हैं, फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ लीड रोल में है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंबा की रिलीज के साथ ही कर दी थी. मूवी में कटरीना कैफ अक्षय की लव इंटरेस्ट बनेंगी. फिल्म में वो डॉक्टर की भूमिका निभाती नजर आएंगी. रोहित शेट्टी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement