अभिनेता जैकी श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'ब्रदर्स' में अक्षय और सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता के रूप में आने वाले हैं, हमने उनसे कुछ खास बातचीत की, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की बातें भी शेयर की, पेश हैं उसी के कुछ मुख्य अंश.
इन दिनों क्या नया कर रहे हैं आप?
मैं लिखना शुरू करने वाला हूं. पहले 1997 के दौरान लिखा करता था, सुबह घर से निकलता था, फिर जो भी दिखता था उसकी फोटो
लेकर उसके बारे में लिखता था, मेरा टाइटल 'My Eye View' था. मैं वेबसाइट पर डाल दिया करता था. उन दिनों मेरी वेबसाइट का
नाम था 'jackieshroff.com' उस पर मैं अपनी सोच लिखा करता था. चैट भी हुआ करती थी. उस वक्त बात करता था आज उन पर
अमल करता हूं.
तो फिर से उस पर काम करने का मन है ?
उन दिनों बीज को बचाना, मिट्टी को और उपजाऊ बनाना, पानी की कमी इत्यादि पर लिखता था और आजकल मैं बीज को बचाने में
लगा हुआ हूं. हर दिन एक ना एक बीज लगाता हूं. पुराने पुराने जगहों से बीज कलेक्ट करके लाता हूं और उन्हें मैं यहां उपजाता हूं.
कहां-कहां से बीज आते हैं?
मेरे दोस्त यार और काम करने वाले वाराणसी, केरल और अलग अलग जगहों से बीज लाते हैं और मैं उन्हें संभालता हूं.
आप इन दिनों पिता के रोल में दिख रहे हैं?
पहले तो 'यादें' में करीना का पिता बना, फिर 'सौदागर' में विवेक मुश्रान का, तो सिलसिला तो पुराना है. हर बच्चा तहजीब और
इज्जतदार हैं. आमिर के साथ धूम में और अभी ब्रदर्स में अक्षय और सिद्धार्थ का पिता बना हूं.
ये बेटे (अक्षय और सिद्धार्थ) कैसे हैं ?
इनमें से एक सीधा और एक शरारती है.
कौन सीधा और कौन शरारती ?
सिद्धार्थ सीधा है और अक्षय शरारती.
क्या शरारतें करते हैं अक्षय ?
बात करते शर्ट के बटन खोल देना, कहीं मेरे फोन से किसी को भी मैसेज कर देना. फिर मेरे पास फोन आते हैं की आपने ऐसा लिखा
था. तो मैं भी कभी सीरियस नहीं रहा और अक्षय भी वैसा ही है.
आपका ऑन स्क्रीन सबसे लाड़ला बेटा कौन है?
करीना बहुत प्यारी थी, ये बड़ा शरारती है, आमिर एक जादुई बच्चा है. सब प्यारे हैं, इनका बाप बनने के लिए कोशिश करना पड़ता है
क्योंकि मेरा बेटा (टाइगर) तो अभी छोटा है, लेकिन ये सब बहुत बड़े हैं.
क्या बाप बनने में कम्फर्टेबल हैं आप?
हां भिडू, क्यों नहीं, मैं तो खड़ा होता हूं तो दिख जाता हूं, वही जरूरी है.
आप स्क्रिप्ट का चयन किस तरह से करते हैं?
मुझे वही स्क्रिप्ट पसंद है जिसमें मैं दिखूं तो सही. आपको पता है मैं खड़ा होऊंगा तो दिख तो जाऊंगा ही. मैं बोलता हूं तो मेरी आवाज
सुन ही जाती है. मैं कुर्सी का एक पैर हूं, मुझे निकाल दोगे तो गिर जाएगी, मुझे उस पैर वाले रोल करना पसंद है.
आजकल के गानों के बारे में क्या कहना चाहते हैं ?
आजकल के गीतों में वो बात नहीं है, पहले गानों के मतलब होते थे, गाने तो आजकल आते हैं.. लेकिन पहले आंखें झुकती थी तो दिल
धड़कता था, लेकिन आजकल वैसे होता ही नहीं है.
खबर आई की आप अनिल कपूर से अच्छे पिता है? और ये बात अनिल कपूर की वाइफ ने कही थी?
टाइगर और मैं कुछ नहीं कहते. बोलना होगा तो काम बोलेगा, आजकल की खबरों के बारे में उतना नहीं सोचते. आज खबर है कल
दूसरा आएगा .यही जिंदगी है, इतना सीरियस नहीं लेना का.
क्या सही है कि इंडस्ट्री में दोस्ती नहीं टिकती ?
मेरी तो टिकी है डैनी साब के साथ, डिंपल के साथ 29 -30 साल हो गए.
ड्रीम रोल है ?
कभी इच्छा नहीं रखा, जब जब इच्छा रखा, दिल टूटा, तो इच्छा रखता ही नहीं.
किसी फिल्म में आप टाइगर को देखना चाहते हैं?
स्पाइडरमैन
आपकी किसी फिल्म के रीमेक में आप टाइगर को देखना चाटे हैं?
गर्दिश, गर्दिश में टाइगर जमेगा.
करण मल्होत्रा ने ब्रदर्स डायरेक्ट की है?
उसमें सुभाष घई वाली बात है, मैंने 6 किलो वजन कम किया है.
टाइगर अभी जैकी चैन के साथ काम करने वाले हैं?
डेट्स की प्रॉब्लम चल रही थी. कुंग फू योगा , मुझे अभी नहीं पता की वो कर रहा है की नहीं.