scorecardresearch
 

लॉकडाउन: फैमिली से दूर फार्म हाउस में फंसे जैकी श्रॉफ, पत्नी ने बताया कैसे बिता रहे समय

जैकी श्रॉफ ने खंडाला का ये फार्म हाउस 2012 में खरीदा था. तब उन्होंने पत्नी को शादी की 25वीं सालगिरह पर ये फार्महाउस गिफ्ट के तौर पर दिया था. जैकी को गार्डनिंग का बेहद शौक है, इसलिए वे अक्सर वहां जाकर पेड़ पौधे उगाते हैं.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ

Advertisement

कोरोना के मद्देनजर देश में लगे लॉकडाउन की वजह से कई बॉलीवुड सेलेब्स घर से दूर दूसरी जगह फंस गए हैं. सलमान खान, मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल के बाद एक्टर जैकी श्रॉफ घर से दूर अपने खंडाला स्थित फार्महाउस में फंस गए हैं. जैकी के साथ उनके परिवार के कोई सदस्य मौजूद नहीं है.

फार्म हाउस क्यों गए थे जैकी श्रॉफ?

जैकी श्रॉफ का परिवार मुंबई में है. लॉकडाउन की वजह से जैकी मुंबई अपने परिवार के पास नहीं लौट सकते हैं. इस बारे में जैकी की पत्नी आयशा ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया- जैकी खंडाला के फार्महाउस में कुछ नए पेड़ पौधे लगाने और प्री-मानसून वर्क करने गए थे. फिर वे वहीं फंस गए. मगर गनीमत ये है कि जैकी के साथ उनका स्टाफ मौजूद है. उनके पास ताजी हवा, स्पेस और खुद की उगाई सब्जियां हैं.

Advertisement

पीएम मोदी, आडवाणी संग दिखीं रामायण की सीता, पुरानी तस्वीर वायरल

View this post on Instagram

#jiofilmfareawards2018

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu) on

आयशा ने बताया कि वे जैकी के साथ संपर्क में हैं. फोन पर और वीडियो कॉल के जरिए उनकी बातचीत होती रहती है. जब आयशा से पूछा गया कि कोरोना जैसी महामारी के बीच जैकी श्रॉफ अकेले फार्म हाउस में हैं, तो क्या वे उन्हें लेकर परेशान हैं? जवाब में आयशा ने कहा- नहीं, बिल्कुल भी नहीं. जैकी पूरी तरह से ठीक हैं.

कोरोना वायरस से लड़ाई के बाद टीवी पर वापस लौटे टॉम हैंक्स, देखिए Video

बता दें, जैकी श्रॉफ ने खंडाला का ये फार्म हाउस 2012 में खरीदा था. तब उन्होंने पत्नी को शादी की 25वीं सालगिरह पर ये फार्महाउस गिफ्ट के तौर पर दिया था. जैकी को गार्डनिंग का बेहद शौक है, इसलिए वे अक्सर वहां जाकर पेड़ पौधे उगाते हैं. वे अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने को कहते हैं.

Advertisement
Advertisement