महिला दिवस पर सनी लियोन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राम गोपाल वर्मा को अब जैकी श्रॉफ ने लताड़ा है.
टाइगर श्रॉफ को किसने कहा बिकिनी बेब
जैकी ने सनी लियोन का पक्ष लेते हुए कहा, 'राम गोपाल वर्मा को किसी महिला के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए. यह उनकी खराब सोच को दिखाता है. वो पहले अमिताभ बच्चन के बारे में भी बोल चुके हैं. लोग कहते हैं कि सबको अपनी बात रखने की आजादी होनी चाहिए. फ्रीडम ऑफ स्पीच का यह कतई मतलब नहीं होता कि आप खुद पर काबू ना रखें. एक लक्ष्मण रेखा होती है, जिसे आपको कभी पार नहीं करनी चाहिए.'
रामू ने महिलाओं को दी सनी लियोनी बनने की सलाह, शिकायत दर्ज
दरअसल महिला दिवस पर रामू ने ट्वीट कर कहा था कि आशा करता हूं कि दुनिया भर की औरतें मर्दों को वैसी ही खुशी दें, जैसे सनी लियोन देती हैं.
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
उनके इस ट्वीट पर काफी हंगामा मचा है और सनी ने इसका जवाब वीडियो मेसेज जारी कर दिया है.
बता दें कि जैकी, रामू की 'रंगीला' फिल्म में काम कर चुके हैं और जल्द ही 'सरकार 3' में भी नजर आएंगे.