बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो चर्चा में है. एक दिन पहले चंकी पांडे का लुक जारी हुआ था. इस लुक में वह हाथ में सिगार थामे बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आए थे. अब फिल्म के नए पोस्टर में जैकी श्रॉफ का लुक रिवील किया गया है.
साहो में जैकी सॉल्ट एंड पेपर लुक में दिख रहे हैं. हालांकि फिल्म में उनका किरदार कैसा होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन उनका यह लुक काफी दिलचस्प दिख रहा है.
साहो में जैकी श्रॉफ, रॉय नाम का कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे. उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है और फिल्म में उन्हें देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपने इस लुक को जैकी श्रॉफ ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''SAY YES OR DIE''
SAY YES OR DIE#Roy #SaahoOnAugust30 #Saaho pic.twitter.com/1w261hG0cl
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) August 8, 2019
बता दें कि साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर मेन लीड में हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत रेड्डी ने किया है. इसमें नील नितिन मुकेश, मुराली शर्मा, अरुण विजय, एवलिन शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. यह फिल्म पहले स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, मगर उसी दिन मिशन मंगल और बाटला हाउस से क्लैश के चलते इसकी रिलीजिंग डेट बदल दी गई.
View this post on Instagram
साहो को लेकर खास बात ये है कि 30 अगस्त को ही श्रद्धा कपूर की दूसरी फिल्म छिछोरे रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे नजर आएंगे. एक ही दिन में श्रद्धा की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं और ऐसा अक्सर बॉलीवुड सितारों के साथ देखने को नहीं मिलता है.