हाल ही में माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक सॉन्ग 'एक दो तीन' का नया वर्जन रिलीज किया गया. जिसमें मोहिनी बनकर जैकलीन फर्नांडीज थिरकती नजर आ रही हैं. ये सॉन्ग एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी-2 में फिल्माया गया है. लेकिन बॉलीवुड लवर्स को जैकलीन का मोहिनी अंदाज बिल्कुल नहीं भा रहा है. माधुरी के फैंस ने इसे डांसिंग क्वीन की बेइज्जती करना बताया है.
सोशल मीडिया पर जैकलीन पर फिल्माए गए इस गाने की काफी आलोचना हो रही है. खास तौर पर माधुरी के फैंस को जैकलीन के डांस मूव्ज बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि मेकर्स ने इस आइकॉनिक सॉन्ग की रीक्रिएट कर इसे बर्बाद कर दिया है.
'एक दो तीन' गाने पर जैकलीन के बोल्ड मूव्स, देखें Baaghi 2 का नया गाना
पिछले तीन सालों में 50 गानों को रीक्रिएट किया गया है. लेकिन फैंस जैकलीन के 'एक दो तीन' वर्जन को सबसे बकवास बता रहे हैं. ट्विटर पर कई तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- धक-धक गर्ल के एक्सप्रेशन को कोई मात नहीं देख सकता. ना ही असली मोहिनी की जगह ले सकता है. कई यूजर्स ने इस गाने को माधुरी दीक्षित की बेइज्जती करना बताया है. कई लोगों ने कहा कि क्यों मेकर्स इस आइकॉनिक सॉन्ग को बर्बाद कर रहे हैं.
Madhuri dixit after watching Ek Do Teen #EkDoTeen pic.twitter.com/LUJLxDpZDZ
— pramod bagade (@pramodbagade1) March 16, 2018
When @MadhuriDixit watches the new #EkDoTeen pic.twitter.com/Qgw80cP0fo
— Anusha (@itsanushaa) March 19, 2018
#EkDoTeen Whoever thought of this should be banned from Bollywood... 🤬🤬I feel sad for Madz.. 😞such an iconic song made to this.. Disgusted is an understatement .. 🤮
Dear Bollywood,
stop ruining the iconic songs for God’s sake 🤦🏻♀️😣😞 pic.twitter.com/YdfK0dD1N5
— Maria (@iam_maria22) March 19, 2018
No one can beat the Expression of Dhak dhak Girl & No one can Replace the original Mohini😍❤ #EkDoTeen
RT if u agree! pic.twitter.com/QVUj3AtRWo
— Miss Sakina 💕 (@MissCandied08) March 19, 2018
Insult to Madhuri Dixit.. thats all i can say #EkDoTeen
— Sumit kadel (@SumitkadeI) March 19, 2018
Me looking for the reasons why they allowed @Asli_Jacqueline to ruin a classic Song like #EkDoTeen 😂 pic.twitter.com/t6eHw8vWjX
— Krutika💥 (@AsIiKruti) March 19, 2018
Man the new #EkDoTeen is so bad, it doesn't even sound properly mastered.
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) March 19, 2018
पोल डांस के बाद मार्शल आर्ट्स सीख रहीं हैं जैकलीन, ये है वजह
कैसा है सॉन्ग एक दो तीन
एक दो तीन गाने में डांस मूव्स से ज्यादा जैकलीन की बोल्ड अदाओं और एब्स पर ध्यान गया है. इसके अलावा जैकलीन की तुलना अगर माधुरी के इस गाने पर परफॉर्मेंस से की जाए तो माधुरी के एक्सप्रेशन के आगे जैकलीन की बोल्ड अदाएं फीकी नजर आती हैं.
माधुरी को ट्रिब्यूट है एक दो तीन- जैकलीन
जैकलीन ने अपने एक बयान में कहा था कि माधुरी जैसा कोई परफॉर्म नहीं कर सकता. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, 'माधुरी जैसी लीजेंड के सॉन्ग पर दोबारा से डांस करना मेरा सबसे बड़ा स्ट्रेस था. हम पुराने सॉन्ग के साथ मैच करने की कोशिश बिल्कुल नहीं कर रहे. माधुरी जैसा परफॉर्म कोई नहीं कर सकता. यह हमारी तरफ से डीवा को ट्रिब्यूट है.'