scorecardresearch
 

'हाउसफुल 3' में होंगी एमी, एली और जैकलीन

साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' में जैकलीन फर्नांडिस, एली अवराम और एमी जैक्सन नजर आएंगी.

Advertisement
X
Jacqueline, Elli Avram, Amy jackson,
Jacqueline, Elli Avram, Amy jackson,

साजिद नाडियाडवाला की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' में जैकलीन फर्नांडिस, एली अवराम और एमी जैक्सन नजर आएंगी.

Advertisement

फिल्म 'हाउसफुल 3' की स्टार कास्ट के लिए कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी. फिल्म में मेल लीड में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन को साइन किया जा चुका है. हाल ही में फिल्म की फीमेल स्टारकास्ट भी तय हो गई.

खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस, एमी जैक्सन और एली अवराम का नाम सामने आया है. इससे पहले 'हीरोपंती' फेम एक्ट्रेस कृति सनन को भी इस फिल्म के लिए साइन करने की बात कही जा रही थी.  इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट जैकलीन, अभिषेक बच्चन के साथ एमी जैकसन और रितेश देशमुख संग एली अवराम रोमांस करती नजर आएंगी.

अक्षय कुमार ने हाल ही में जैकलीन के साथ फिल्म 'ब्रदर्स' में भी काम किया है और वह जैकलीन के काम से काफी प्रभावित हैं.

Advertisement
Advertisement