अगर आप सोचते हैं कि जैकलीन को जैकी नाम पसंद है, तो आप गलत है. बॉलीवुड की इस अदाकारा को बिल्कुल पसंद नहीं कि उन्हें 'जैकी' बुलाया जाए. जैकलीन ने बताया कि इंडस्ट्री में वैसे ही 2 जैकी हैं, जैकी भगनानी और जैकी श्रॉफ, तो मुझे जैकी मत कहो, अच्छा नहीं लगता.
आपको बता दें कि जैकलीन कि फिल्म 'अलादीन' आई थी, तब उन्हें इंटरव्यू के दौरान 'जैकी' नाम से बुलाया गया था. इस पर जैकलीन का कहना था 'जैकी नहीं, जैक कहो' . जैकलीन बिल्कुल नहीं चाहती कि कोई भी उन्हें 'जैकी' बोले, हालांकि उनकी आने वाली फिल्म 'रॉय' के सहकलाकार अर्जुन रामपाल उन्हें जैकी ही बुलाते हैं, आशा है ये बातें पढ़कर जैकलीन के सारे इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें अब जैकी ना बुलायें!
जैकलीन की 2015 में 'रॉय' और 'ब्रदर्स' फिल्में आ रही हैं.