साल 2014 की सुपरहिट फिल्म 'किक' में सलमान खान के साथ जोड़ी बनने के बाद श्रीलंकाई सुंदरी जैकलीन फर्नांडिस की गाड़ी चल निकली है. बताया जाता है कि लंदन में एक शादी में डांस करने के लिए जैकलीन ने चार करोड़ रुपये लिए हैं.
खबरों के मुताबिक, मई के अंत में लंदन में एक बिजनेसमैन के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी है. शादी में बॉलीवुड नंबर्स पर डांस के लिए जैकलीन के साथ ही कई दूसरी एक्ट्रेस से भी संपर्क किया गया. बताया जाता है कि समारोह में जैकलीन अपनी फिल्मों के साथ ही कुछ अन्य सुपरहिट डांस नंबर्स पर भी ठुमके लगाएंगी.
जानकारी के मुताबिक, लंदन जाने से पहले जैकलीन वरुण धवन के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने वाली हैं. इसके साथ ही वह एक श्रीलंकाई फिल्म में भी प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. जैकलीन के प्रवक्ता ने भी समारोह में शिरकत की पुष्टि की है.