scorecardresearch
 

जैकलीन फर्नांडिस और वरुण धवन ने एक बंदर को गोद लिया

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई दिग्गज सितारे हैं जिन्हें जानवरों से बेपनाह प्यार है. कई स्टार्स ने कुत्ते, बिल्ल‍ियों, खरगोश, पक्षियों यहां तक की सांपों को भी पाल रखा है. लेकिन बॉलीवुड के दो ऐसे जानेमाने सितारें भी हैं जिन्होंने हाल ही में एक बंदर को गोद लिया है.

Advertisement
X
Jacquline Fernandiz with Monkey Coco
Jacquline Fernandiz with Monkey Coco

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई दिग्गज सितारे हैं जिन्हें जानवरों से बेपनाह प्यार है. कई स्टार्स ने कुत्ते, बिल्ल‍ियों, खरगोश, पक्षियों यहां तक की सांपों को भी पाल रखा है. लेकिन बॉलीवुड के दो ऐसे जानेमाने सितारें भी हैं जिन्होंने हाल ही में एक बंदर को गोद लिया है.

Advertisement

'कोको' नाम के बंदर को गोद लिया
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और हैंडसम स्टार वरुण धवन ने हाल ही मोरक्को में एक बंदर को गोद लिया है. अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक जैकलीन जब वरुण के साथ मोरक्को में फिल्म 'ढिशूम' की शूटिंग कर रही थी तो उस वक्त दोनों ने 'कोको' नाम के बन्दर को अडॉप्ट किया. कुछ औपचारिकताओं के बाद 'कोको' नाम के इस बन्दर को जैकलीन मुंबई ले आएंगी और उसके लिए ज्यादा से ज्यादा काम करने वालों को भी जैकलीन घर पर रखेंगी. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकलीन और बंदर कोको की तस्वीर भी पोस्ट की है और वरुण ने कोको के प्रति जैकलीन और अपने प्यार को भी जाहिर किया है.

@jacquelinef143 baby coco. She has never shown so much love to a human like she has shown to coco . Though coco loves me also when I feed him he and jack do have a bond #morrocan love #Dishoom.

A photo posted by Varun Dhawan (@varundvn) on

Advertisement

जैकलीन ने अखबार को बताया, 'वरुण ने मेरे मोबाइल फोन से इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज भी डाली थी और एक तो खुद की फोटो डालकर लिख दिया था 'माय वरुण, बेस्ट इन द वर्ल्ड'. जैकलीन ने अर्जुन के साथ रिश्ते पर आने वाली खबरों के बिलकुल गलत हैं.

Advertisement
Advertisement