बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इंडस्ट्री की कुछ सबसे हुनरमंद कलाकारों में हैं. इन दिनों वह अपने बैली डांस को ज्यादा से ज्यादा निखारने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैली डांस करती नजर आ रही हैं. जैकलीन अपनी ही फिल्म मर्डर-2 के गाने आ जरा पर बैली डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "बस शुरुआत है. दबंग रीलोडेड दुबई. रिहर्सल विद माय सादिका खान. इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैन्स इसे शेयर कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिस शो की जैकलीन तैयारी कर रही है उनकी टिकट खरीद चुके एक व्यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "कुछ ही दिनों में तुमसे मुलाकात होगी."
View this post on Instagram
Just the beginning.. #dabanggreloaded Dubai! #rehearsals with my @immisskhan 🦋
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फैन ने लिखा, "इंतजार नहीं हो रहा. मुझे मेरे टिकट्स पिछले महीने ही मिले हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन पिछली बार रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म रेस-3 में काम करती नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की हालांकि दर्शकों और क्रिटिक्स का फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा सकारात्मक रिएक्शन नहीं रहा. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे.
सलमान के अलावा अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम ने अहम भूमिका निभाई थी. जैकलीन की अगली फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही तरुण मंसुखानी की फिल्म ड्राइव में काम करती नजर आएंगी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल प्ले कर रहे हैं और जैकलीन फर्नांडिस पहली बार उनके साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म इसी साल 28 जून को रिलीज हो सकती है.