scorecardresearch
 

समंदर किनारे खतरनाक स्टंट करती दिखीं जैकलीन, वीडियो वायरल

ये वीडियो मालिबू का है जहां जैकलीन इस वीडियो में ट्रैकिंग करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज़
जैकलीन फर्नांडीज़

Advertisement

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वे अक्सर जिम और योगा सेंटर में स्पॉट होती हैं. वे अक्सर फिटनेस को लेकर वीडियोज भी पोस्ट करती हैं. यही कारण है कि फिटनेस और फैशन में दिलचस्पी रखने वाले लोग जैकलीन को सोशल मीडिया पर काफी फॉलो करते हैं.

इंस्टाग्राम पर 28.3 मिलियन फॉलोअर्स वाली जैकलीन ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे खतरनाक स्टंट्स करती हुई दिखाई दी. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वे अपने स्टंट्स खुद करती हैं. ये वीडियो मालिबू का है जहां जैकलीन इस वीडियो में ट्रैकिंग करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके साथ एक ट्रेनर भी मौजूद है जो उन्हें पूरी तरह संभाले हुए है. जैकलीन के इस वीडियो को अब तक लगभग तीन लाख बार देखा जा चुका है. अपनी फिटनेस को एक अलग स्तर पर ले जाने वाली जैकलीन का ये वीडियो काफी प्रेरणादायक है.

Advertisement

View this post on Instagram

I do my own stunts 🙈 @danielocicero #malibu

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

View this post on Instagram

Brides Today! @nupurmehta18 @jade_bymk shoes @louboutinworld @sabooatajsk @rareheritage @jadaujewellerybyfalgunimehta @gehnajewellers1 @bridestodayin @errikosandreouphoto @shauryaathley @danielcbauer

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

View this post on Instagram

Boxing Day! With Mr Shark Tank himself @rohanoza first day but I’m addicted!!! 💪🏻 here’s to always feeling strong and empowered!!!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

View this post on Instagram

I’m now a part of the @netflix_in fam! cant wait for you all to see my new Netflix Original film, Mrs. Serial Killer. Get ready. @farahkhankunder @shirishkunder @srishtibehlarya #repost @netflix_in ・・・ Just a very excited PSA that @jacquelinef143 is officially part of the Netflix fam with Mrs. Serial Killer. Here's hoping that if we are ever framed for murder, she's got our back!

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

गौरतलब है कि जैकलीन साल 2018 में सलमान के साथ ‘रेस 3’ में नजर आई थीं. इस मल्टीस्टारर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं हुई थी. वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ड्राइव में काम कर रही है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इसके अलावा खबर ये भी है कि जैकलीन किक 2 में एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करती हुई नज़र आ सकती है. जैकलीन ने कुछ समय पहले श्रीलंका में हुए बम धमाकों के सिलसिले में एक इमोशनल वीडियो भी पोस्ट किया था. इस बम धमाके में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement