scorecardresearch
 

जैकलीन फर्नांडिस का हैंडस्टैंड, सोशल मीडिया पर वायरल है ये वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिटनेस और लुक्स के लिए जानी जाती हैं. जैकलीन सलमान खान की करीबी हैं और फिल्मों में एक्शन सीन्स करती कम ही नजर आई हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिटनेस और लुक्स के लिए जानी जाती हैं. जैकलीन सलमान खान की करीबी हैं और फिल्मों में एक्शन सीन्स करती कम ही नजर आई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा कि जैकलीन किसी भी एक्शन रोल के लिए सबसे सूटेबल एक्ट्रेस हो सकती हैं.

जैकलीन फर्नांडिस ने दरअसल अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक आइने के सामने हैंडस्टैंड करती नजर आ रही हैं. जैकलीन हाथों के बल खड़ी होकर अपने पैरों को दीवार का सहारा देते हुए उन्हें सिर के काफी करीब तक ले आती हैं. बता दें कि जैकलीन फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं और वह फिट रहने के लिए कोई न कोई खास तरह का वर्कआउट करती रहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Strength comes from within always! This is a really cool practice for the handstand which also helps to strengthen the back anddddd is an awesome stretch for the tummy!! Hopefully one day I’ll be able to do it without the mirror 🥵🤪 #happysunday in my fav @justf143

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ताकत हमेशा भीतर से आती है. हैंडस्टैंड करना एक अच्छा व्यायाम है जो कि आपकी बैक को मजबूत बनाता है और आपके पेट को भी स्ट्रेच करता है. उम्मीद है कि एक दिन मैं इसे बिना आइने के कर पाऊंगी." वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन इससे पहले फिल्म रेस-3 में काम करती नजर आई थीं. अब वह जल्द ही फिल्म ड्राइव में अहम रोल करती दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement