scorecardresearch
 

फिल्म ‘बंगिस्तान’ में अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं जैकलीन

श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आने वाली फिल्म ‘बंगिस्तान’ में अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह फिल्म दो आतंकवादियों के बारे में है. निर्देशक करण अंशुमन की ‘बंगिस्तान’ में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जैकलीन इस फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका में हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज

श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आने वाली फिल्म ‘बंगिस्तान’ में अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह फिल्म दो आतंकवादियों के बारे में है. निर्देशक करण अंशुमन की ‘बंगिस्तान’ में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जैकलीन इस फिल्म में मेहमान कलाकार की भूमिका में हैं.

Advertisement

जैकलीन ने कहा, ‘मैं फिल्म के एक गाने में हूं और मेहमान कलाकार की भूमिका में हूं. यह दो आतंकवादियों की बेहद दिलचस्प कहानी है और काफी मजेदार है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म में पुलकित और रितेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं और मैं उनको जिंदगी के दूसरे नजरिये से वाकिफ कराती हूं. मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’

जैकलीन इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘किक’ के प्रचार में व्यस्त हैं, जिनमें उन्होंने बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान के साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement