बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा ग्लैमर और चकाचौंध वाली दिखती है. सेलेब्स का लाइफस्टाइल देख कई लोग उन जैसा बनना चाहते हैं, उनकी जैसी जिंदगी जीना चाहते हैं. लेकिन इसी इंडस्ट्री के चलते कई कलाकार डिप्रेशन का भी शिकार हुए हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. अब इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है जैकलीन फर्नांडिस का जिन्होंने बताया है कि एक समय वो भी काफी परेशान हो गई थीं.
डिप्रेशन का शिकार हुई थीं जैकलीन
पिंकविला से बातचीत में जैकलीन ने लोगों को अपनी जिंदगी के उस पहलू से रूबरू करवाया है जब वो खुद डिप्रेशन में चली जाती थीं. जब उन्हें किसी थेरापिस्ट की मदद लेनी पड़ती थी. वो कहती हैं- ऐसे दिन कई बार देखने को मिलते हैं. हम जैसी इंडस्ट्री में काम करते हैं वहां कई तरह की अफवाह सुनने को मिल जाती हैं. सोशल मीडिया भी इन अफवाहों को काफी फैलाता है. आप को पूरे समय ये पता होता है कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है. इसके चलते परेशानी तो होती है.
थेरापिस्ट की लेती थी मदद
अब जैकलीन ने ये भी बताया है कि उन्होंने किस अंदाज में वो मुश्किल दिन कांटे हैं. उनके मुताबिक कई बार लोगों के बीच रहना अच्छा महसूस करवाता है. वो कहती हैं- मैं अपनी परेशानी थेरापिस्ट के साथ शेयर करती हूं. लंबे समय तक मैं अकेली भी रही हूं जब मेरे पास कोई नहीं था. परेशानियों का सामना करना मैंने सीख लिया था. लेकिन अब जब लोग मेरे पास हैं, तो जिंदगी में शांति लगती है.
टिकटॉक वीडियो बनाकर सनी लियोनी ने दी विशु की शुभकामनाएं, बोलीं- घर पर ही रहो
लॉकडाउन में दिलजीत दोसांझ ने बनाई बॉडी, देखें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन का हाल ही में आसिम रियाज संग म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. होली के उस गाने ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. उनका एक और गाना गेंदा फूल भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है.