scorecardresearch
 

जैकलीन का जिम वीडियो वायरल, जानें किसे दिया फिटनेस का क्रेडि‍ट

जैकलीन ने जिम के दौरान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  इसमें वो परफेक्ट स्प्लिट करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में गिना जाता है. हाल ही में उन्होंने जिम के दौरान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.  इसमें वो परफेक्ट स्प्लिट करती हुई नजर आ रही हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर ये लाजवाब वीडियो पोस्ट करते हुए जैकलीन ने लिखा है ''सच में मुझे अंदाजा भी नहीं था कि मैं ऐसे स्प्लिट कर सकती हूं. हमेशा आपके साथ एक टीचर, एक गुरु और एक मेंटर होता है जो आपके अंदर से आपका बेस्ट निकालता है, क्योंकि वह आप पर पूरा विश्वास करता है.'' जैकलीन ने अपने फिटनेस ट्रेनर की मदद से ये  स्प्लिट किया है और उन्हें कैप्शन में मेंशन भी किया है.

Seriously had no idea I could split like that!! Here’s to great teachers, gurus, mentors who bring out the best in you and push you that extra bit harder only cuz they believe in you! @kuldeepshashi @lanaroxy @shaziasamji ❤️❤️ #actiontraining #race3 #5daystogo😍

Advertisement

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन एक परफेक्ट कलाकार हैं. खूबसूरती और अभिनय के अलावा वो एक अच्छी डांसर भी हैं और अपने आप को फिट रखने के भी भरसर प्रयास करती रहती हैं.

VIDEO: शि‍ल्पा की बर्थडे पार्टी में बिन बुलाए पहुंची जैकलीन, फिर हुआ ये

फिल्मों की बात करें तो जैकलीन सलमान खान के साथ फिल्म रेस 3 में नजर आएंगी. फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्माण रमेश तुर्रानी करते नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डि‍सूजा ने रिलीज किया है.

Advertisement
Advertisement