जैकलीन फर्नांडीज को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में गिना जाता है. हाल ही में उन्होंने जिम के दौरान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो परफेक्ट स्प्लिट करती हुई नजर आ रही हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर ये लाजवाब वीडियो पोस्ट करते हुए जैकलीन ने लिखा है ''सच में मुझे अंदाजा भी नहीं था कि मैं ऐसे स्प्लिट कर सकती हूं. हमेशा आपके साथ एक टीचर, एक गुरु और एक मेंटर होता है जो आपके अंदर से आपका बेस्ट निकालता है, क्योंकि वह आप पर पूरा विश्वास करता है.'' जैकलीन ने अपने फिटनेस ट्रेनर की मदद से ये स्प्लिट किया है और उन्हें कैप्शन में मेंशन भी किया है.
Advertisement
जैकलीन एक परफेक्ट कलाकार हैं. खूबसूरती और अभिनय के अलावा वो एक अच्छी डांसर भी हैं और अपने आप को फिट रखने के भी भरसर प्रयास करती रहती हैं.
VIDEO: शिल्पा की बर्थडे पार्टी में बिन बुलाए पहुंची जैकलीन, फिर हुआ ये
फिल्मों की बात करें तो जैकलीन सलमान खान के साथ फिल्म रेस 3 में नजर आएंगी. फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्माण रमेश तुर्रानी करते नजर आएंगे. फिल्म को रेमो डिसूजा ने रिलीज किया है.