अक्सर यह देखा गया है की एक्टर्स जब भी कभी बाहर शूटिंग के लिए जाते है तो अपने साथ ट्रेनर को ले जाते हैं ताकी वे अपनी फिटनेस पर ध्यान रख सकें. हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस अपनी आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग के लिए लंदन में हैं और लंदन में उनका शूट एक महीने तक चलेगा. इसलिए इस बार जैकलीन ने भी सोचा कि वह भी फिटनेस के लिए कुछ अलग करेंगी.
सूत्रों की माने तो, जैकलीन चाहती थीं किवो पिलेट्स की क्लास लें क्योंकि वह जानना चाहती थीं कियह कितना अलग होता है. जैकलीन को पता था कि पिलेट्स कितने अनुशासन से किया जाता है, इसलिए वो लंदन के 6 बेहतरीन पिलेट्स के स्कूल पहुंची उनके साथ फिल्म स्टार लीजा हेडन भी साथ रहीं.
जैकलीन कहती है, 'मैं पिलेट्स की कसम खाकर कहती हूं किलंदन में बहुत ही अच्छे स्कूल्स है जो पिलेट्स की ट्रेनिंग देते है. मैंने प्लान किया है कि सुबह के सेशन में ट्रेनिंग लूंगी और उसके बाद शूटिंग करुंगी.
आपको बता दें 'पिलेट्स' एक तरह की कसरत है जिसके माध्यम से अच्छे और सुडौल एब्स बनाने में सहायता मिलती है.