scorecardresearch
 

जैकलीन, कल्कि और साक्षी ने बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और कल्कि कोचलिन, ओलंपिक में मेडल जीतने वाली महिला पहलवाल साक्षी मलिक और मॉडल उज्जवला रावत ने रविवार को अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
साक्षी, जैकलीन और कल्कि
साक्षी, जैकलीन और कल्कि

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन, कल्कि और ओलंपिक में मेडल जीतने वाली महिला पहलवाल साक्षी मलिक और मॉडल उज्जवला रावत जैसी नामी हस्तियों ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.

जैकलीन और इन महिलाओं ने मुंबई के जियो गार्डन बीकेसी में हुए 'डू यू' नामक इवेंट में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा 'एब्डोमिनल प्लैंक' (एक तरह की पेट की एक्सरसाइज) का वल्ड रिकॉर्ड बनाया. इन सभी ने मिलकर प्‍लैंक पोजीशन में काफी समय तक लेटने के मैक्‍सिमम गर्ल्‍स के पिछले वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को तोड़ डाला है.

इस इवेंट के दौरान एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बोलीं कि टोन्ड बॉडी बनाने के लिए इफेक्‍टिव एक्‍सरसाइज मानी जाने वाली इस प्‍लैंक पोजीशन में लेटकर हमने लड़कियों में अपनी बॉडी के प्रति आत्‍म विश्‍वास जगाने की कोशिश की है.

जैकलीन के मुताबिक हम देश और दुनियाभर की लड़कियों को यह बताना चाहते हैं कि फिटनेस की चाहत में अपनी बॉडी को सजा न दें बल्कि खुद के लिए बेस्‍ट और आसान एक्‍सरसाइज चुनें और अपनी बॉडी को लेकर खुश और संतुष्‍ट रहें.

Advertisement
Advertisement