बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस सलमान खान के साथ बहुत जल्द 'किक' फिल्म में नजर आएंगी. वह जोर-शोर से फिल्म के प्रचार की तैयारी में जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म में अपने किरदार को और रियल बनाने के लिए उन्हें वजन बढ़ाना पड़ा था.
28 साल की जैकलीन को फिल्म में एक कॉलेज स्टूडेंट जैसा दिखना था. उन्होंने कहा, 'रेस 2 के दौरान मुझे स्लिम दिखना था क्योंकि इसमें ढेर सारे मार-धाड़ वाले सीन थे. इस फिल्म के लिए मुझसे वजन बढ़ाने के लिए कहा गया क्योंकि मैं एक कॉलेज छात्रा की भूमिका निभा रही हूं.'
उन्होंने कहा, 'मैं बेस्ट जीरो साइज नहीं बनाए रख सकी. मैं 51 किलो की थी और अब 'किक' के लिए 56 किलो की हो गई हूं. मैं अपने शरीर से बहुत खुश हूं.'
जैकलीन ने सलमान के हेल्पिंग नेचर की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वह आपको बीच राह में छोड़ देने वाले शख्स नहीं हैं. उनके साथ काम करना खुशी की बात है.'