जैकलीन फर्नांडिस पिछले एक साल से अपने घर की तलाश कर रहीं थी और आखिरकार उनकी यह तलाश खत्म हो चुकी है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, जैकलीन ने मुंबई के बांद्रा इलाके में एक पेंट हाउस खरीदा है और इस घर की कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है. जैकलीन अगले महीने अपने घर में शिफ्ट हो जाएंगी और शिफ्ट करने से पहले घर के भीतर का सारा काम जल्द से जल्द खत्म करने में जुटी हुई हैं. इस घर की छत पर उन्होंने कसरत करने के लिए जिम भी बनवा रही हैं जहां वह अपने ट्रेनर के साथ रेगुलर व्यायाम किया करेंगी.
जैकलीन ने अखबार को बताया, 'कई दिनों से मुझे घर की तलाश थी और आखिरकार घर मिल गया बहुत जल्द शिफ्ट हो जाउंगी'. जैकलीन ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद उनकी 'मर्डर 2','किक', 'रॉय' फिल्में रिलीज हुईं.