बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के फैंस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फोटो शेयरिंग सोशल साइट 'इंस्टाग्राम' पर अब उनके फैंस की तादाद 10 लाख को पार कर गई है.
Woo hoo!! Hitting 1 million and only wanna celebrate it with you guys!! Gonna go 'private' for my… https://t.co/UChFGh1HM6
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) March 1, 2015
जैकलीन ने इतना प्यार देने के लिए रविवार को फैंस को धन्यवाद दिया. जैकलीन ने अपनी तस्वीरों के एक कोलाज के साथ लिखा, '10 लाख का आंकड़ा छू रही हूं. सिर्फ आपके साथ जश्न मनाना चाहती हूं..आपको ढेर सारा प्यार.' 29 साल की ये श्रीलंकाई सुंदरी इंस्टाग्राम पर हमेशा सक्रिय रहती है और अपनी खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.
ट्विटर पर भी जैकलीन के 10.74 लाख ज्यादा फॉलोअर हैं. वे 'मर्डर 2', 'रेस 2', 'किक' और 'रॉय' जैसी फिल्मों से अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.