जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'चीटिया कलाइयां' की सफलता को देखते हुए एक पंजाबी फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म में एक स्पेशल गाने के लिए अप्रोच करना चाहा लेकिन जैकलीन ने उनके इस ऑफर को ठुकरा दिया.
उनका मानना है की जैकलीन की परफॉर्मेंस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. सूत्रों की मानें तो, पंजाबी फिल्म डायरेक्टर अमनदीप खलेर ने जैकलीन को इस गाने के लिए काफी माटी रकम भी ऑफर की थी लेकिल जैकलीन ने उनके इस गाने में काम करने से मना कर दिया. यह गाना कनाडा में 7 से 9 जून के बीच शूट होना था.