scorecardresearch
 

जैकलिन फर्नांडिस दमकती त्वचा के लिए अपनाती हैं घरेलू उपचार

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस की ग्लोइंग स्किन का राज है घरेलू उपचार. हाल ही में दिल्ली पहुंची जैकलीन ने अपनी ग्लोइंग स्किन के बारे कई बातें शेयर कीं. जैकलीन ने कहा कि वे अपने चेहरे की दमक का क्रेडिट दही और शहद को देती हैं.

Advertisement
X
Actress Jacqueline Fernandez
Actress Jacqueline Fernandez

खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस की ग्लोइंग स्किन का राज है घरेलू उपचार. हाल ही में दिल्ली पहुंची जैकलीन ने अपनी ग्लोइंग स्किन के बारे कई बातें शेयर कीं. जैकलीन ने कहा कि वे अपने चेहरे की दमक का क्रेडिट दही और शहद को देती हैं.

दुल्हन बनकर रैंप पर उतरीं जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला

जैकलिन बोलीं, 'जब सवाल मेरी स्किन का हो, तो मैं ढेर सारे घरेलू उपचार आजमाती हूं. मैं अपने चेहरे को नरम और ठंडा रखने के लिए फेस पैक में अक्सर दही और शहद का इस्तेमाल करती हूं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं अपने चेहरे और आंखों के लिए आइस पैक का भी इस्तेमाल करती हूं. मैं बर्फ के टुकड़ों को बारीक मलमल या टिश्यू में लपेटती हूं और उसके बाद उन्हें धीरे-धीरे गालों और आंखों पर रखती हूं.'

लैक्‍मे फैशन वीक में जलवे बिखेरतीं जैकलीन

हाल ही में सलमान खान स्टारर 'किक' फिल्म में नजर आईं जैकलिन जल्द ही रणबीर कपूर के साथ 'रॉय' फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement