scorecardresearch
 

जैकलीन फर्नांडिस की 'हमशक्ल' पहुंचीं मुंबई, एक्ट्रेस ने किया था अनुरोध

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया केफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी हमशक्ल अमांडा सेर्नी से भारत आने का अनुरोध किया था.

Advertisement
X
अमांडा सेर्नी संग जैकलीन फर्नांडिस
अमांडा सेर्नी संग जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 'हमशक्ल' अमांडा सेर्नी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने अमांडा से भारत आने का अनुरोध भी किया था. अब अमांडा ने उनकी रिक्वेस्ट मान लिया है और वो मुंबई पहुंच गई हैं.

अमांडा यूट्यूब फैनफेस्ट के लिए मुंबई में है, जो कि 30 मार्च को होना है. वो इस इवेंट में परफॉर्म करने वाली है. अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले साल सितंबर में अमांडा और जैकलीन की कई सारी फोटोज वायरल हुई थीं. जैकलीन और अमांडा दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद फोटोज सामने आई थी.

अमांडा को देखकर जैकलीन खुद बहुत हैरान थीं. उन्होंने अपनी और अमांडा की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था- 'हम दोनों को यकीन है कि हम जन्म लेने के बाद बिछड़ गए थे'. फोटोज मे दोनों की खास केमिस्ट्री देखने को मिली थी. साथ में अमांडा और जैकलीन ने खूब मस्ती की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

We are convinced we have been separated at birth!!!@amandacerny 🌸 @ayosphoto

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

View this post on Instagram

@amandacerny I think it’s about time you came visited me in Mumbai!! 🦋

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

अमांडा सेर्नी ने पहले इंडियन यूट्यूबर भुवन बाम के साथ काम किया था. उन्होंने राज कपूर और पद्मिनी अभिनीत फिल्म जिस देश में गंगा बहती है के फेमस सीन को री-क्रिएट किया था. जैकलीन ने तब उनकी तस्वीरों पर भी कमेंट किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें जैकलीन फिल्म 'ड्राइव' में नजर आने वाली है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूर उनके अपोजिट रोल मे हैं. फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement