पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. लेकिन हाल ही में जैकलिन ने अर्जुन से लिंक-अप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
जैकलिन ने ये भी बताया कि अर्जुन की बहन सोनम कपूर ने ही उन्हें अर्जुन से मिलवाया था. तब जैकलीन इस इंडस्ट्री में नई थीं. इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में जैकलिन की सबसे पहली दोस्त सोनम ही हैं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैकलिन ने कहा, 'सोनम ने कभी भी अर्जुन से मेरी सेटिंग कराने की कोशिश नहीं की. सोनम बचपन से इस इंडस्ट्री में सभी को जानती हैं इसी नाते उन्होंने मुझे सभी से मिलवाया. जैकलिन ने ये भी बताया कि केवल अर्जुन से ही नहीं, बल्कि वरुण से भी मेरी दोस्ती सोनम ने ही करवाई है.
Love is... Being reunited with my #miumiu 💜💜💜 #mumbai https://t.co/JHPOmvplfq pic.twitter.com/nAAUkQdwMz
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) May 1, 2016
इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू के दौरान जैकलिन ने बताया कि मेरी जिंदगी का प्यार मेरी प्यारी बिल्ली मीयू मीयू है. जैकलिन ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे बड़ी हंसी आती है जब अर्जुन से उनके ब्रेकअप और पैचअप की खबरें आती हैं क्योंकि असल जिंदगी में तो ऐसी कोई बात ही नहीं है.