scorecardresearch
 

बॉलीवुड में 10 साल बिताने के बाद भी एक्टिंग करने से डरती थीं जैकलीन, फिर लिया ये फैसला

जैकलीन जब बॉलीवुड में नई आईं थी तो उन्हें ये भी नहीं पता था कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर में क्या फर्क होता है

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज़
जैकलीन फर्नांडीज़

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज़ अपने आपको बॉलीवुड में स्थापित करने में कामयाब रही हैं. वे सलमान खान जैसे मेगास्टार के साथ भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इसी साल दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर उनका शो मिसेज सीरियल किलर भी रिलीज़ होने जा रहा है.  हालांकि इंडस्ट्री में एक दशक बिताने के बाद भी वे एक्टिंग के साथ बहुत सहज नहीं हैं. यही कारण है कि उन्होंने एक्टिंग क्लासेस जॉइन करने का फैसला किया था

जैकलीन ने अपनी शुरूआती फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि 'दरअसल मैंने बॉलीवुड के लिए किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं ली थी, ना ही मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड था. मुझे तो ये भी नहीं पता था कि डायरेक्टर और प्रोडयूसर में क्या अंतर होता है, मुझे लाइट्स और बाकी टेक्नीकल चीज़ों का भी कोई अंदाज़ा नहीं था. मुझे इस दुनिया के बारे में कोई अंदाज़ा ही नहीं था तो मैं हर दिन के हिसाब से चुनौतियों को स्वीकार कर रही थी लेकिन पिछले साल मुझे एहसास हुआ कि मैं ये ताउम्र नहीं कर सकती हूं. मैं बस अपनी लाइन्स बोलती थीं और बहुत बने -बनाए ढांचे में ही अपनी स्क्रिप्ट्स को अप्रोच करती थी. मैं इंडस्ट्री में 10 साल से हूं और 20 फिल्में कर चुकी हूं, तो मुझे अपने करियर में एक नया पड़ाव चाहिए था.'

Advertisement

View this post on Instagram

Break up with your girlfriend.. cuz I’m bored... ok not my lyrics! I’ve always got my girlies’ backs 😘🖤 #toysoverboys 😂

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन ने बताया कि 'मेरी कई फिल्मों को अचानक पुश मिला था जिसके चलते मेरे पास दो महीनों का फ्री समय था तो उस दौरान मैं सोच रही थी कि इस समय का सदुपयोग कैसे किया जाए ? तो कहीं ना कहीं मैंने एक्टिंग के डर पर काबू पाने का फैसला किया. मैं भले ही कई फिल्मों में काम कर चुकी हूं लेकिन कैमरा के सामने एक्टिंग आज भी मुझे असहज कर देता है. इसलिए मैंने एक्टिंग क्लासेस जॉइन करने का फैसला किया था. तब मैंने कुछ रिसर्च की थी और मैंने अमेरिका के लास वेगस में एक्टिंग क्लास की ट्रेनिंग लेने का फैसला किया. वहां मुझे इवाना चुबुक नाम की बेहतरीन टीचर मिलीं जिन्होंने कई ऑस्कर विनर एक्टर्स को एक्टिंग सिखाई थी. मैंने उनके साथ एक महीने तक क्लासेस लीं और ये मेरे जीवन के सबसे यादगार अनुभवों में से एक था.'

Advertisement
Advertisement