scorecardresearch
 

7 साल की उम्र में ये फिल्म देखी थी जैकलीन ने, तब से ही बनना चाहती थीं एक्टर

वो कौन सा पल था जब जैकलीन को एहसास हुआ था कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं? इस पर बात करते हुए जैकलीन ने कहा कि मैं सात साल की थी और मैं एक दिन हॉलीवुड फिल्म गॉन विद द विंड देख रही थी

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीज़
जैकलीन फर्नांडीज़

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज़ ने बॉलीवुड में एक दशक पहले अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. वे सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे  सुपरहिट सितारों के साथ फिल्में कर चुकी हैं और वे अपनी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म की तैयारी कर रही हैं. हार्पर बाज़ार इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर के बारे में बात की. 

वो कौन सा पल था जब जैकलीन को एहसास हुआ था कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं? इस पर बात करते हुए जैकलीन ने कहा कि मैं सात साल की थी और मैं एक दिन हॉलीवुड फिल्म गॉन विद द विंड देख रही थी और वो फिल्म देखकर मुझे एहसास हुआ था कि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं. मैं विवियन ली बनना चाहती थी.

कुछ सालों बाद यानि 2009 में उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. जैकलीन की पहली फिल्म अलादीन थी. इस फिल्म में वे रितेश देशमुख के अपोजिट नज़र आईं थी. पिछले दस सालों में जैकलीन कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. मौजूदा दौर में सिनेमा और परफॉर्मिंग आर्ट्स में किसी महिला के लिए प्रोग्रेसिव क्या दिखाई देता है? इस पर बात करते हुए जैकलीन ने कहा कि सबसे अच्छी बात ये है कि सिनेमा में एक्ट्रेसेस के रोल्स बेहतर होते जा रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Date night with my Ri @rheakapoor ‘who run the world??’ @ulyanasergeenko @chandiniw @shaanmu @behalsahil ❤️❤️❤️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

जैकलीन फिलहाल शिरीष कुंदर की नेटफ्लिक्स फिल्म मिसेज सीरियल किलर की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में अपने उस एक खास रूटीन के बारे में बात की जो वे किसी भी फिल्म को शुरू करने से पहले एक खास  करती हैं. जैकलीन ने कहा कि सेट पर अपने पहले दिन से पहले ही वे जर्नल रखना शुरू कर देती हैं. मुझे अच्छा  लगता है कि किसी भी यात्रा को शुरू करने से पहले उसके बारे में कुछ लिखूं और बाद में उसे पढ़ूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज़ अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म के अलावा एक फिल्म ड्राइव में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement