जैकलीन फर्नांडिस को सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में गिना जाता है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं और ट्विटर पर उनके तकरीबन 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं. जैकलीन अब जल्द ही अपने फैन्स के साथ एक यूट्यूब चैनल के जरिए जुड़ने जा रही हैं. यूट्यूब चैनल शुरू करने के पीछे की वजह पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह चाहती हैं कि सकारात्मकता फैलाई जा सके.
उन्होंने बताया कि इस चैनल पर अपलोड किए जाने वाले वीडियोज के जरिए वह फैन्स को बताएंगी कि एक एक्ट्रेस बनने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए और एक्ट्रेस बनने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है. वह वीडियोज में बताएंगी कि उन्होंने अपने अब तक के करियर में क्या कुछ सीखा है. जैकलीन ने बताया कि वह अपनी जिंदगी की तकरीबन सारी चीजें वीडियोज में शेयर करेंगी. उन्होंने बताया कि सुबह दिन की शुरुआत से लेकर बाकी तमाम चीजों पर वह ब्लॉग शेयर करेंगी.
View this post on Instagram
जैकलीन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए अपने ब्यूटी टिप्स से लेकर अपने फैशन सेंस, अपनी फिटनेस, ट्रैवल और इसी तरह की ढेरों बातें फैन्स के साथ शेयर करेंगी. बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने यूट्यूब पर डेब्यू किया है. आलिया ने वीडियो शेयर करके बताया था कि वह अपनी रूटीन लाइफ के बारे में व्लॉग शेयर करके इस चैनल पर फैन्स के साथ टच में रहेंगी.
आलिया भट्ट के बाद अब जैकलीन फर्नांडिस भी जल्द ही यूट्यूब पर आने जा रही हैं. जैकलीन ने बताया कि वह हफ्ते या दस दिन में 1 वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करेंगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन जल्द ही फिल्म ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी. फिल्म इसी साल रिलीज होनी है और अब तक इसका एक पोस्टर भी रिलीज नहीं किया गया है.