scorecardresearch
 

कुली नंबर 1 के रीमेक में सारा की बहन का रोल प्ले करेंगी जैकलीन फर्नांडिस?

कुली नंबर 1 के रीमेक में जैकलीन फर्नांडिस, सारा अली खान की बहन का रोल करती नजर आ सकती हैं. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक की चर्चा काफी समय से चल रही है. इसमें वरुण धवन लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. उनके अपोजिट सारा अली खान को कास्ट किया गया है. फिल्म में एक अन्य अहम रोल के लिए जैकलीन फर्नांडिस नजर आ सकती हैं. वे रीमेक में सारा की बहन का रोल प्ले करते नजर आ सकती हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन फिल्म में सारा अली खान की बहन का रोल प्ले करने के लिए इच्छुक हैं. अगर बात बन पाती है तो वे फिल्म का हिस्सा बन जाएंगी. बता दें कि अगर ऐसा होता है तो ये दूसरी दफा होगा जब वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिस किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों की जोड़ी जुड़वा 2 में नजर आ चुकी है.

Advertisement

View this post on Instagram

I do my own stunts 🙈 @danielocicero #malibu

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

फिल्म के ऑरिजनल वर्जन की बात करें तो ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म में कादर खान, अपनी बेटी की शादी गोविंदा से कराना चाहते थे. फिल्म में करिश्मा कपूर और कंचन ने कादर खान की बेटी का रोल प्ले कया था.  एक तरफ जहां गोविंदा को करिश्मा से प्यार हो जाता है वहीं वे कादर खान, कंचन से गोविंदा की शादी कराना चाहते हैं. इसके बाद रिश्तों को लेकर फिल्म में कई सारी कन्फ्यूजन होते हैं. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था.

View this post on Instagram

Fight club @danielocicero @aramismerlin 💪🏻🖤

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

बता दें कि हाल ही में गोविंदा से कुली नंबर 1 के रीमेक के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई थी. मगर गोविंदा इस सवाल से बचते हुए नजर आए थे.  गोविंदा अपनी बहन कामिनी खन्ना की किताब के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान किसी रिपोर्टर ने गोविंदा से कुली नंबर 1 का रीमेक बनने और वरुण धवन की कास्टिंग को लेकर सवाल किया. गोविंदा ने तल्खी के साथ कहा, "मैं यहां इवेंट में अपनी पब्लिसिटी के लिए आया हूं. ऐसे में यहां किसी और मूवी की पब्लिसिटी नहीं होनी चाहिए."

Advertisement
Advertisement