जैकलीन फर्नांडिस अपने इंस्टाग्राम के 1 करोड़ 30 लाख फॉलोअर्स को कभी निराश नहीं करती हैं. जैकलीन ने कॉस्मोपॉलिटन फोटोशूट से अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है.
उन्होंने अपने बालों से अपने बदन को ढक रखा है. जैकलीन की इस फोटो पर बहुत लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं.
Caught between a strong mind and a fragile heart 🌹@tresemmeindia for @cosmoindia
फिलहाल जैकलीन इन दिनों 'जुड़वा 2' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में जैकलीन के साथ वरुण धवन और तापसी पन्नू भी हैं. इसके अलावा जैकलीन 'अ जैंटलमैन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ड्राइव' में दिखेंगी.
आलिया-सिद्धार्थ के बीच आई ये एक्ट्रेस, रिश्ते में पड़ी दरार
जैकलीन को श्रीलंकन ब्यूटी भी कहा जाता है. जैकलीन के दीवाने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं है बल्कि पूरी दुनिया भर में उनके फैंस हैं और उन्हें जैकलीन की यह फोटो जरूर पसंद आएगी.