scorecardresearch
 

पॉप स्टार केटी को गोलगप्पे खिलाना चाहती हैं जैकलीन, कही ये बात

जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना फैन मोमेंट शेयर किया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
जैकलीन और केटी पेरी सोर्स इंस्टाग्राम
जैकलीन और केटी पेरी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपना फैन मोमेंट शेयर किया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी के साथ नजर आ रही हैं. केटी एक म्यूजिक फेस्टिवल के सिलसिले में भारत पहुंची हैं. जैकलीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वे केटी को अपनी और सलमान खान की फिल्म किक दिखाना चाहती हैं.

जैकलीन ने एक इंटरव्यू में कहा, वे बॉलीवुड में काफी दिलचस्पी रखती हैं और बॉलीवुड की कुछ फिल्में भी देख रही हैं. जब उन्होंने मुझसे एक बॉलीवुड फिल्म की रिक्वेस्ट की तो मैंने उन्हें कहा कि उन्हें किक देखनी चाहिए.

View this post on Instagram

With the diva herself! @katyperry 💖 Are you guys ready for Nov 16th? #oneplusmusicfestival 💃🏻

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

Advertisement

वही केटी ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि जैकलीन मुझे शॉपिंग और खाने के लिए लेकर जाएंगी. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा मुंबई को एक ऐसी जगह के तौर पर देखा है जहां मैं हमेशा से जाना चाहती थीं और अब मैं भारतीय कल्चर में कुछ दिनों के लिए रम जाना चाहती हूं.

केटी को गोलगप्पे खिलाना चाहती हैं जैकलीन

जैकलीन ने कहा कि अगर केटी को कुछ समय मिलता है तो वे उन्हें शहर जरूर घुमाना चाहेंगी. उन्होंने कहा, केटी का 16 नवंबर को परफॉर्मेंस है और अगर मैं उन्हें बाहर खिलाने ले जाती हूं तो मैं कोशिश करूंगी कि उन्हें कुछ ऐसा ना दे दूं जिसके चलते उनका पेट खराब हो जाए लेकिन मुझे बड़ा अच्छा लगेगा अगर वे पानी पूरी ट्राई करेंगी तो.

Advertisement
Advertisement