साल 2010 में साजिद खान की हाउसफुल फिल्म से धन्नो बनकर तहलका मचाने वाली श्रीलंकाई ब्यूटी जैक्लीन फर्नांडिज़ रमैया वस्ता वैया में एक बार फिर आइटम सांग से आपको बहलाने आ रही हैं.
गाने के बोल हैं जादू की झप्पी दे दे तू अभी...खास यह कि हसीन जैक्लीन तो इस आइटम में नजर आएंगी हीं, उनके अलावा फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा एक बार फिर अपने डांस की झलक दिखाएंगे. इससे पहले वे फिल्म वांटेड में सलमान खान और राउडी राठौर में सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी डांस कर चुके हैं.
यह फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तोरानी के बेटे गिरीश तोरानी की लांचिंग फिल्म है. इस गाने की तीन दिन तक चंडीगढ़ में शूटिंग हो चुकी है. मनीष मल्होत्रा ने गाने में जैक्लीन की स्टाइलिंग की है.
फिल्म में गिरीश की हीरोइन श्रुति हसन है और फिल्म इस साल जून में रिलीज होगी. कह सकते हैं कि इन दिनों जैक्लीन की चांदी है क्योंकि हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ रॉय साइन की है. इस साल उनकी रेस-2 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि हाउसफुल-2 (2012) और मर्डर-2 (2011) भी सुपरहिट रही थीं.