scorecardresearch
 

जन्मदिन पर पोलैंड में शूटिंग कर रही थीं जैकलिन

जैकलिन के इस बार उनका जन्मदिन दोहरी खुशियां लेकर आया. उनका जन्मदिन किक की सफलता के साथ आया है. इस मौके के लिए ब्रेक तो बनता था लेकिन उन्हें अपना जन्मदिन काम करते हुए बिताना पड़ा. वे इन दिनों बंगिस्तान की शूटिंग के लिए पोलैंड में हैं.

Advertisement
X

जैकलिन का इस बार जन्मदिन उनके लिए दोहरी खुशियां लेकर आया. उनका जन्मदिन किक की सफलता के साथ आया है. इस मौके के लिए ब्रेक तो बनता था लेकिन उन्हें अपना जन्मदिन काम करते हुए बिताना पड़ा. वे इन दिनों बंगिस्तान की शूटिंग के लिए पोलैंड में हैं.

जैकलिन कहती हैं, जन्मदिन के लिए कोई प्लान नहीं है. मेरी टीम और मेरे पैरेंट्स ने मुझ विश किया. न तो मैं अकेला महसूस कर रही हूं और न ही घर को ही मिस कर रही हूं. रात की शूटिंग है और हम लोग सांग शूट कर रहे हैं. मैं ऐसा शो करूंगी जैसे मेरे जन्मदिन की पार्टी है. जनेलिया भी यहां पर हैं. किक के बाद तो यह शुरुआत है. यह समय चीजों को आसानी से लेने और बैठने का नहीं है, कड़ी मेहनत करने और आगे बढ़ने का है. काम पर फोकस बनाए रखना है. अब मैं चार साल के लिए किसी तरह की छुट्टियों पर जाने का मेरा कोई इरादा नहीं.

Advertisement
Advertisement