scorecardresearch
 

जै‍कलीन फर्नांडि‍स को पसंद है सफर के दौरान पेडीक्‍योर करवाना

एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडि‍स को अपनी बिजी लाइफ के बीच अपने लिए बमुश्किल ही समय मिलता है. वह कहती हैं कि इसलिए उन्हें सफर में भी पेडीक्योर कराने से गुरेज नहीं है.

Advertisement
X
Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडि‍स को अपनी बिजी लाइफ के बीच अपने लिए बमुश्किल ही समय मिलता है. वह कहती हैं कि इसलिए उन्हें सफर में भी पेडीक्योर कराने से गुरेज नहीं है.

Advertisement

जैकलीन फुट केयर संबंधित ब्रांड 'स्कॉल' की ब्रांड अंबैसेडर हैं. उन्होंने गुरुवार को ब्रांड के नए इलेक्ट्रॉनिक फुट फाइलर 'वेल्वेट स्मूद' को लांच किया. 29 साल की जैकलीन ने एक बयान में कहा, 'मुझे सफर में पेडीक्योर कराने बेहद पसंद है. खूबसूरत पांव हर एजग्रुप की महिलाओं की चाहत हैं, खासतौर जब वे बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहती हों और स्ट्रिप वाले ऊंची हील के सैंडिल पहनना चाहती हों.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement