अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी में सलमान खान एक खास जगह रखते हैं और यही कारण है की सलमान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'हीरो' में जैकलीन एक स्पेशल डांस नंबर करती हुई नजर आएंगी.
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' में उनके खास दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी डेब्यू करते हुए भी नजर आएंगे. फिल्म के लिए जैकलीन का स्पेशल सॉन्ग मई के महीने में शूट होगा. इस गाने को हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है.
इस गाने को जैकलीन और सूरज पंचोली पर फिल्माया जाएगा. गाने में जैकलीन सूरज को सेड्यूस करती हुईं नजर आएंगी. इसके अलावा निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान भी एक गाना गा रहे हैं.