पहली बार जैक्लीन फर्नांडीस डबल रोल में नजर आएंगी. वे भूषण कुमार की फिल्म 'रॉय' में दो अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगी.जैक्लीन अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर के साथ बतौर हीरोइन दिखेंगी. वे एक रोल में मूवी डायरेक्टर होंगी तो दूसरे में आर्ट डायरेक्टर बनेंगी.
वे रणबीर कपूर के साथ टिया के ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी. टिया कला की दीवानी बनी है. वे मूवी डायरेक्टर आयशा के किरदार में भी हैं और बहुत ही कैजुअल लुक में है. उनकी गर्दन और कलाई में भी टैटू नजर आएगा.
इस पर भूषण कुमार कहते हैं, 'यह पहला मौका होगा जब जैक्लीन डबल रोल में नजर आएंगी. उनके दोनों ही किरदार मजेदार हैं और दर्शकों को पसंद आएंगे.' फिल्म अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी.