बॉलीवुड की हीरोइनों में अगर सोचें कि बेस्ट बॉडी किसकी है तो एक नाम जो ध्यान में आता है वह जैकलीन फर्नांडीज का है. अब आप सोचेंगे कि वे जमकर जिम करती होंगी. लेकिन ऐसा नहीं है. रेस-2 में जलवे बिखेरने वाली ऐक्ट्रेस कहती हैं कि वे एक घंटे से ज्यादा वर्कआउट नहीं कर सकतीं.
जैकलीन बताती हैं, 'वैसे तो मैं सुबह सात बजे उठ जाती हूं और आठ बजे तक योग करती हूं. मैं एक घंटे से ज्यादा वर्कआउट नहीं कर सकती और वह एक घंटा मेरा बड़े ही मजे से कटता है. मै बदल-बदलकर वेट ट्रेनिंग जिम में करती हूं और फिर कभी योग तो कभी कार्डिओ भी करती हूं ये सब काफी मस्ती भरा रहता है.'
जैकलीन आगे बताती हैं कि जब बात डाइट की आती है वे माइक्रोबायोटिक डाइट लेती हैं, उसमें ग्रेन्स, प्रोटीन और बहुत सारी सब्जियां शामिल होती हैं.