scorecardresearch
 

जद्दनबाई ऑल इन वन: संजय दत्त की नानी ने कभी जितना किया, सोच नहीं सकते

बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि संजय दत्त की नानी और नरगिस की मां ''जद्दनबाई'' अपने समय की बड़ी कलाकार थीं और हर फन में माहिर थीं.

Advertisement
X
जद्दनबाई
जद्दनबाई

Advertisement

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म "संजू" की चर्चा जोरों पर है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में संजय के जीवन से जुड़े तमाम किस्से शामिल हैं. लेकिन दत्त परिवार से जुड़े ऐसे कई और भी किस्से हैं जो बेहद दिलचस्प हैं. ऐसा ही एक किस्सा संजय दत्त की ननिहाल का है. ये फिल्म में तो शामिल नहीं की जा सकती लेकिन इसे यहां पढ़ सकते हैं. 

संजय दत्त की मां नरगिस अपने जमाने की सबसे मशहूर अभिनेत्री थीं. उनकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय थी. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि संजय की तरह नरगिस को भी अपनी मां से विरासत में अभिनय और फ़िल्मी माहौल मिला था. नरगिस की का नाम मां जद्दनबाई था. वो अपने जमाने में बड़ी कलाकार थीं और फिल्मों के हर फन में माहिर थीं.

Advertisement

जद्दन 1932 में लाहौर गईं और 1933 में उन्होंने फिल्म ''राजा गोपीचंद'' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया. हालांकि वो लाहौर ज्यादा दिन रुक नहीं पाई. 1934 में जद्दनबाई अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं. मुंबई उस वक्त सिनेमा के क्षेत्र में बहुत तेजी से तरक्की कर रहा था. उस जमाने में भी जद्दनबाई एक साहसी और सशक्त महिला थीं. उन्होंने मुंबई जा कर ''संगीत मूवीटोन'' नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी खोली. इसी के बैनर तले उन्होंने ''तलाश-ए-हक'' नाम की फिल्म भी बनाई.

यासीर उस्मान ने अपनी किताब 'Sanjay Dutt: The Crazy Untold Story of Bollywood’s Bad Boy'' में इन सब बातों का जिक्र किया है. हालांकि ये किताब विवादों में है. संजय दत्त ने किताब में दर्ज तमाम तथ्यों को मनगढ़ंत करार दिया है.

सुनील दत्त के बर्थडे पर संजू का नया पोस्टर रिलीज, द‍िखी नरग‍िस की पहली झलक

नरगिस की डेब्यू फिल्म

संजय दत्त की मां नरगिस ने इसी फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उस वक्त नरगिस महज 7 साल की थीं और उनका नाम फातिमा था. फिल्म में नरगिस ने "बेबी रानी" नाम का किरदार किया था. इसके बाद जद्दनबाई एक के बाद एक फिल्में बनाती गईं. कला उनके अंदर कूट-कूट कर भरी थी. उन्होंने फिल्मों का निर्देशन किया, स्क्रिप्ट लिखी और म्यूजिक भी कंपोज किया. फ़िल्मी प्रतिभा के मामले में वो ऑल इन वन थीं.

Advertisement

कुछ ही वक्त के अंदर जद्दनबाई मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी नाम बन चुकी थीं. जद्दन का परिवार मरीन ड्राइव के नजदीक एक बिल्डिंग में 3000 स्क्वायर फुट के फ्लैट में रहता था. जद्दनबाई के संपर्क में उस समय के उभरते हुए सितारे भी थे. इनमें दिलीप कुमार, बलराज साहिनी, के आसिफ और कमाल अमरोही जैसे नाम शामिल थे.

खाना बना रहीं नरगिस पर फिदा हुए थे राज कपूर, करना चाहते थे शादी

जद्दनबाई के बाद उनकी बेटी (फातिमा) नरगिस के सितारे जगमगाने शुरू हुए. 14 साल की उम्र में ही उन्हें 1943 में निर्देशित महबूब खान की फिल्म ''तकदीर'' में काम करने का मौका मिला. महबूब खान ने फातिमा को एक सुपरस्टार बनाने में अहम रोल निभाया और उन्हें नरगिस के रूप में नया नाम दिया.

बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि नरगिस के पिता "मोहन बाबू" ने जद्दनबाई से शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था. धर्म बदलने के बाद उन्होंने अपना नाम अब्दुल रशीद रख लिया था. नरगिस के पिता उनकी मां से उम्र के मामले में से चार साल छोटे थे. 

Advertisement
Advertisement