रणबीर कपूर-कटरीना कैफ स्टारर 'जग्गा जासूस' का पहला गाना 'उल्लू का पट्ठा' आज रिलीज हो गया है. गाने में रणबीर और कटरीना सड़क पर रोबोट डांस कर रहे हैं.
गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और लिखा है अमिताभ भट्टाचार्या ने. गाने में जेबरा, जिराफ और ऑस्ट्रीच जैसे जामवर भी देखने को मिल रहे हैं.
कटरीना के बिना ही 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करेंगे रणबीर
गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है. गाने को मोरक्को में शूट किया गया है, जहां जग्गा (रणबीर कपूर) और श्रुति (कटरीना कैफ) ट्रैवल करने के लिए पैसे कमाने के लिए सड़कों पर डांस कर रहे हैं. दोनों जग्गा के खोए हुए पिता की खोज में हैं.
देखें गाना:
अनुराग बासु के निर्देशन में बन रही फिल्म शुरू से ही विवादों में रही है. फिल्म की रिलीज में बहुत देर हो रही है. पहले फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 14 जुलाई को आएगी.